Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। सिविल लाइंस विधायक और वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा की नई किताब मेरी मुलाकातें का विमोचन दस जनवरी को होने जा रहा है।
इस संबंध में गुरूवार को विधायक डॉ. शर्मा ने पुस्तक की विषयवस्तु और आयोजन की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह किताब उनके लंबे पत्रकारीय जीवन के दौरान देश-दुनिया की अहम शख्सियतों के साथ हुए संवाद का एक अहम दस्तावेज है।
जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में दस जनवरी को दोपहर को होने वाले इस समारोह में राजनीति और धर्म जगत के कई दिग्गज एक मंच पर होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि होंगे, जबकि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के सान्निध्य में यह आयोजन संपन्न होगा। इसके साथ ही जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती का आशीर्वचन प्राप्त होगा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह भी इसमें विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस किताब की भूमिका राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने लिखी है।
विधायक गोपाल शर्मा ने बताया कि 'मेरी मुलाकातें' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत चार प्रधानमंत्रियों और मोहन भागवत सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चार सरसंघचालकों के साथ हुई उनकी मुलाकातों के अनछुए किस्से शामिल हैं। इसमें राजनीति के अलावा अध्यात्म, खेल, सिनेमा और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हस्तियों के साक्षात्कार और संस्मरणों को भी पिरोया गया है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि यह पुस्तक पाठकों को इतिहास के कई अहम पन्नों से रूबरू कराएगी, जिसे लेकर पत्रकारिता और साहित्य जगत में काफी उत्सुकता है। दस जनवरी को झालाना स्थित आरआईसी में होने वाले इस लोकार्पण समारोह के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जहां साहित्य और राजनीति के इस संगम का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश