लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को आएंगे जोधपुर
जोधपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को जोधपुर के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओम बिरला शुक्रवार, 9 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12.10 बजे वे जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचकर
jodhpur


जोधपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को जोधपुर के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओम बिरला शुक्रवार, 9 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12.10 बजे वे जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचकर अल्प विश्राम करेंगे। वे दोपहर 12.45 बजे पॉलिटेक्निक ग्राउंड स्थित मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम उपरांत रात्रि 8.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार, 10 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे ओम बिरला पुन: पॉलिटेक्निक ग्राउंड स्थित मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 1.35 बजे सर्किट हाउस जोधपुर पहुंचकर विश्राम करेंगे। तत्पश्चात रात्रि 8.15 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर रात्रि 8.30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश