शव को सड़क पर रखकर आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
आदिवासी नेता सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में बुलाए गए बंद का व्यापक असर खूंटी, 08 जनवरी (हि.स.)। झारखंड आंदोलनकारी और अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के अध्यक्ष पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में जिले का माहौल गुरुवार को पूरी तरह गर्म हो गय
शव को सड़क पर रखकर आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन


आदिवासी नेता सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में बुलाए गए बंद का व्यापक असर

खूंटी, 08 जनवरी (हि.स.)।

झारखंड आंदोलनकारी और अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के अध्यक्ष पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में जिले का माहौल गुरुवार को पूरी तरह गर्म हो गया। पूरे जिले में बंद का व्यापक असर देखा गया। जिला मुख्यालय के अलावा तोरपा, कर्रा, मुरहू, गोविंदपुर सहित सभी क्षेत्रों में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। हत्या से आक्रोशित लोगों ने भगत सिंह चौक के पास सोमा मुंडा के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। हत्या के विरोध में बंद को विभिन्न आदिवासी संगठनों के अलावा भाजपा, कांग्रेस, झामुमो के अतिरिक्त खूंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया है। बंद के दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और हत्या के आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सोमा मुंडा की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। उनका आरोप है कि प्रशासन अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

वहीं, पार्थिव शरीर के पास खड़ी सोमा मुंडा की पत्नी अमृता मुंडा भावुक होती रहीं। उन्होंने बताया कि उनके पति लंबे समय से जल-जंगल-जमीन की रक्षा करते हुए संघर्षरत थे। इसी संघर्ष के कारण उनकी हत्या की गई है। अमृता मुंडा ने कहा कि वर्षों से जल-जंगल-जमीन की लड़ाई लड़ने वाले उनके पति की हत्या कर दी गई, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। आक्रोशित लोगो ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी न तो सांसद पहुंचे और न ही विधायक।

उल्लेखनीय है कि चलागी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक और कई बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके सोमा मुंडा की बुधवार की शाम खूंटी थाना क्षेत्र के जमुवादाग गांव के पास उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी पत्नी को लेकर मोटरसाइकिल से खूंटी से अपने गांव चलागी लौट रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा