Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बेंगलुरु, 08 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस वीबी-जी राम जी के बारे में दुष्प्रचार कर गुमराह कर रही है। उन्होंने दावा किया कि व्यापक भ्रष्टाचार, अनियमितता और खामियों को उजागर करने के लिए 'वीबीजी रामजी अधिनियम' को लाया गया है, जिससे कांग्रेस को परेशानी है।
गुरुवार को बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर इस योजना के बारे में जानबूझकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 'वीबीजी राम जी अधिनियम' में एआई तकनीक और जीपीएस ट्रैकिंग को लागू किया गया है और काम की गुणवत्ता की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस के उन बिचौलियों को परेशानी हो रही है जो जल्दी पैसा कमा रहे थे इसीलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं।
उनका कहना है कि कांग्रेस ने एमएनआरईजीए में कांग्रेस शासनकाल के दौरान 11 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोपों का विरोध नहीं किया। सीएजी की साल 2013 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में 43 लाख फर्जी जॉब कार्ड थे। पहले इनसे जेसीबी मशीनों से काम करवाया जाता था। जोशी ने स्पष्ट किया कि इन सभी अनियमितताओं और खामियों को उजागर करने के लिए 'वीबीजी रामजी अधिनियम' लाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा