Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के नेतृत्व व पश्चिमी राजस्थान प्रांतीय माहेश्वरी सभा के आतिथ्य व जोधपुर माहेश्वरी सभा की मेजबानी में अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो नौ से ग्यारह जनवरी तक पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित होगा। अधिवेशन के दौरान दस जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी।
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा ने बताया कि माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो की थीम वैदिक से वैश्विक भारत तक समाज की भूमिका विजन 2047 रखी गई है। महाधिवेशन में वैचारिक आदान-प्रदान, परंपरा व जीवन मूल्यों को जानने का अवसर मिलेगा वहीं अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश-विदेश में माहेश्वरी समाज को बुलंदिया प्रदान करने वाले प्रवासी उद्यमियों के अनुभवों के लाभ के साथ ही स्टार्टअप व स्थापित उद्यमियों को मजबूत प्लेटफॉर्म मिलेगा। अधिवेशन में 27 देशों सहित भारत के विभिन्न प्रांतों में बसे माहेश्वरी समाजबंधु शिरकत करेंगे। महाधिवेशन में केवल माहेश्वरी समाज के रजिस्टर्ड समाज बंधु ही शिकरत करेंगे वहीं ग्लोबल एक्सपो सर्वसमाज के लिए खुला रहेगा।
उपराष्ट्रपति, राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री आएंगे :
महाकुम्भ में देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय रेल व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू, उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम के सीएमडी मयूर माहेश्वरी, हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के सचिव रितु माहेश्वरी, राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी, ट्राई के चेयरमैन अनिल लाहोटी, ने आईएएस दीपक कुमार, आईपीएस दीपांशु काबरा, भारतीय संघ लोक सेवा आयोग के सचिव संतोष अजमेरा, सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश चंद्र गुप्ता, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, केंद्रीय विधि आयोग के अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी, बीएसएफ के निवर्तमान एडीजी रवि सहित देश-विदेश के प्रमुख प्रमुख राजनीतिज्ञ, बिजनेस टाइकून, कैबिनेट मंत्री, न्यायाधिपति, प्रमुख उद्यमी, नेता, अभिनेता सहित बड़े सेलिब्रिटीज शामिल होंगे।
3 दिन ग्लोबल एक्सपो, 2 दिन महाधिवेशन
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री अजय काबरा ने बताया कि 9, 10 व 11 जनवरी को माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो तथा 10 व 11 जनवरी को माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन का आयोजन होगा। पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी युवा संगठन, महिला संगठन, पश्चिमी राजस्थान जिला सभाएं और सामाजिक संगठनों के साथ हजारों कार्यकर्ता, इंजीनियर्स व प्रबुद्धजन इस आयोजन की सफलता में जुटे हैं। ग्लोबल एक्सपो के लिए 750 से ज्यादा स्टाल लगेंगी। जहां विभिन्न कम्पनियां अपने उत्पाद डिस्प्ले कर करेंगी। इस बार समाजहित और देशहित में कार्य करने वाले युवा प्रतिभागियों का सम्मान भी होगा।
भजन कीर्तन और शहीदों को सलामी
माहेश्वरी समाज की ओर से 10 जनवरी को सुबह शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसका उद्देश्य शहर के प्राचीन स्थापत्य कला से सभी को रूबरू होना है। शोभायात्रा सुबह यूनिवर्सिटी के केंद्रीय कार्यालय के बाहर शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को सलामी व श्रद्धांजलि देकर पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आएगी।
माहेश्वरी महाकुम्भ में इस बार कई नवाचार किए जा रहे हैं। इन नवाचारों के तहत समाज 11 जनवरी को अलंकरण समारोह आयोजित होगा जिसमें माहेश्वरी समाज के कर्मयोगियों को ‘समाज रत्न’, ‘समाज भूषण’ व ‘समाज गौरव’अलंकरण से सुशोभित किया जाएगा। समाज सेवा के क्षेत्र में बेहततीन और उत्कृष्ट कार्य व विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों को ‘समाज रत्न’, उच्च कोटि की विशिष्ठ सामुदायिक सेवा के लिए ‘समाज भूषण’ तथा किसी भी फील्ड में उल्लेखनीय सेवा के लिए ‘समाज गौरव’ अलंकरण प्रदान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश