Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बरेली, 8 जनवरी (हि.स.) । कोतवाली बहेड़ी क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और उसके दो बेटाें की माैत हाे गई। तीन मजदूर थे और सुबह मजदूरी करने जा रहे थे। दुर्घटना में पिता और दाे बेटाें की माैत से पूरे गांव में शाेक की लहर और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना देवरनियां क्षेत्र के गांव इटौआ निवासी 55 वर्षीय पप्पू गुरुवार सुबह करीब आठ बजे अपने दो बेटों 20 वर्षीय विवेक कुमार और 15 वर्षीय विशाल कुमार के साथ बाइक से मजदूरी करने किच्छा जा रहे थे। जैसे ही वे गुड़वारा गांव के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों की जेब में मिले कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना दी।
मृतक की चाची सरोज देवी ने बताया कि पप्पू छह बच्चों का पिता था और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। पत्नी शीला का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह घना कोहरा होने के कारण हादसा हुआ। इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर फरार चालक की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार