Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 08 जनवरी (हि.स.)।
कांग्रेस भवन, चाईबासा में गुरुवार को वीर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमरांव सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक दीनबंधु बोयपाई ने कहा कि इन वीर सपूतों की शहादत अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि उनके संघर्ष, आदर्श, समर्पण और बलिदान को व्यर्थ न जाने दें।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि झारखंड वीरों और शहीदों की धरती है। अमर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमरांव सिंह ने देश की आजादी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंग्रेजी शासन के खिलाफ विद्रोह में उन्होंने अपनी बहादुरी और शौर्य का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूतों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही सशक्त समाज, राज्य और देश का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा, नगर अध्यक्ष मो. सलीम, उपाध्यक्ष सुभाष राम तुरी, सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक