Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 8 जनवरी (हि.स.)। अधिकारियों ने गुरुवार को डकसुम-सिंथन सड़क मार्ग को सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया है क्योंकि बर्फ जमने के कारण सड़क बेहद फिसलन भरी और असुरक्षित हो गई थी।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार यह निर्णय जन सुरक्षा के हित में लिया गया क्योंकि मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण सड़क की स्थिति खतरनाक हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि सड़क की सतह से बर्फ हटाने और वाहनों की सुरक्षित आवाजाही बहाल करने के लिए नमक और यूरिया का छिड़काव किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि सड़क की स्थिति में सुधार होने और यात्रा के लिए सुरक्षित घोषित होने तक यातायात निलंबित रहेगा। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे इस मार्ग से बचें और सामान्य यातायात बहाल होने तक अधिकारियों के साथ सहयोग करें। स्थिति में सुधार होने पर आगे की जानकारी जारी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता