Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 08 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज पंडोह के समीप ब्यास नदी पर निर्माणाधीन स्प्रेई पुल का निरीक्षण किया। इस पुल को आगामी एक माह में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त ने वीरवार को मौके पर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से स्प्रेई पुल के निर्माण से संबंधित जानकारी प्राप्त की और इसे निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। बरसात के मौसम में आपदा के दौरान यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। लगभग 90 मीटर लंबे इस पैदल पुल के पुनः निर्माण पर करीब 42 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। इस पुल के बन जाने से ग्राम पंचायत मासड़ के करीब 90 परिवारों के 400 से अधिक लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
अपूर्व देवगन ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पुल निर्माण के साथ ही इसके लिए एप्रोच इत्यादि से संबंधित सिविल वर्क भी तय समय अवधि में पूर्ण करें, ताकि लोगों को इसका समुचित लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी विभाग तीव्र गति से समन्वित रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्थानीय प्रशासन व विभाग पूरी संवेदनशीलता व प्रतिबद्धता के साथ जनहित के कार्य करने के लिए सजग है। आपदा प्रभावित लोगों को सुविधा प्रदान करना प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इस पुल का निर्माण शीघ्र पूरा कर उन्हें आवाजाही के लिए बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा