Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-अनुज शर्मा, आदित्य नारायण सजाएंगे सांस्कृतिक मंच
बलरामपुर, 08 जनवरी (हि.स.)।बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तातापानी में 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार की देर शाम को कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने तातापानी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी।
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर, डीएफओ आलोक कुमार, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी एवं एसडीएम अभिषेक गुप्ता उपस्थित रहे। इस दौरान सभी संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई।
कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था हेतु रूट डायवर्जन किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य के कारण उड़ने वाली धूल को नियंत्रित करने के लिए नियमित पानी का छिड़काव कराया जाएगा। श्रद्धालुओं व दर्शकों की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि डुप्लीकेट पास बनवाने या उपयोग करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन 14 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उद्घाटन करेंगे, जिनके साथ मंत्रीगण एवं विधायक उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर 200 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा 650 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कुल 31 स्टॉल लगाए जाएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पहले दिन की संध्या छत्तीसगढ़ी होगी, जिसमें पद्मश्री अनुज शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। दिन में स्कूली विद्यार्थियों एवं क्षेत्रीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा।
दूसरे दिन ट्राइबल फैशन शो के साथ बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक आदित्य नारायण अपनी गायकी से समा बांधेंगे। तीसरे दिन भोजपुरी संध्या में रितेश पांडेय, खुशी कक्कड़ एवं डिंपल सिंह अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि तातापानी महोत्सव को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता एवं मूलभूत सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय