विकास का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरे भाजपा के उम्मीदवार, रात-दिन कर रहे प्रचार
BJP public relations campaign in Vasai-Virar
चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी।


-प्रभाग क्रमांक 16 में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

मुंबई, 08 जनवरी, (हि. स.)। वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। सभी दलों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए रात-दिन एक कर दिए हैं। इसी कड़ी में प्रभाग क्रमांक 16 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार जयप्रकाश सिंह और निलेश चौधरी ने नागरिकों से संपर्क कर अपने पैनल के सभी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। जयप्रकाश सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। हम पार्टी के 'सबका साथ, सबका विकास' संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। निलेश चौधरी ने नागरिकों के विश्वास पर खरा उतरने का वादा किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे। इसी तरह इस पैनल की उम्मीदवार मीरा समीर निकम और बंटी सुनील तिवारी ने भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर नागरिकों से भाजपा को वोट देने की अपील की। उल्लेखनीय है कि वीवीसीएमसी की कुल 115 सीटों पर चुनाव होने हैं। बविआ और भाजपा में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। यहां 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार