Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 08 जनवरी (हि.स.)। हिप्र राज्य सहकारी बैंक द्वारा आयोजित तथा नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित डिजिटल वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन बैंक की शाखा सौलीखडड में किया गया। एक दिवसीय इस शिविर की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक धनेश्वरू ने की, जिसमें बैंक ग्राहकों सहित क्षेत्र के आम नागरिकों ने भाग लिया। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता के महत्व के साथ साथ डिजिटल एवं कैशलेस बैंकिंग सेवाओं के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सशक्त महिला ऋण योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना सहित बैंक द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में डिजिटल फ्रॉड से बचाव को लेकर विशेष जागरूकता प्रदान की गई। प्रतिभागियों को संदिग्ध कॉल, संदेश, ओटीपी और फर्जी लिंक से सतर्क रहने की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित विभिन्न बचत एवं बीमा योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।
शाखा प्रबंधक धनेश्वरू ने बताया कि हिप्र राज्य सहकारी बैंक द्वारा इस प्रकार के जागरूकता शिविरों का आयोजन लोगों को सुरक्षित डिजिटल लेनदेन के प्रति सजग बनाने और बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग बैंकिंग और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा