कैथल: एक ही रात में आठ गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी
कैथल शहर के जाखाैली अड्डा क्षेत्र में देर रात चोरों ने बेखौफ होकर एक के बाद एक कई कारों को निशाना बनाया। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस वारदात के दौरान कारों के अलार्म लगातार बजते रहे, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने बाहर निकलकर हालात का जायजा नहीं लिया।
जाखाैली अड्डा पर खड़ी एक कार के ताेड़े गए शीशे


कैथल, 07 जनवरी (हि.स.)। कैथल शहर के जाखाैली अड्डा क्षेत्र में देर रात चोरों ने बेखौफ होकर एक के बाद एक कई कारों को निशाना बनाया। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस वारदात के दौरान कारों के अलार्म लगातार बजते रहे, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने बाहर निकलकर हालात का जायजा नहीं लिया। इसका फायदा उठाते हुए नकाबपोश चोरों ने कारों के शीशे तोड़ दिए और अंदर रखा सारा कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार चोरों ने न केवल कारों के अंदर रखा सामान चुराया, बल्कि डिग्गी खोलकर भी वहां रखा सामान उड़ा लिया। इस पूरी वारदात में करीब 8 कारों के शीशे तोड़े गए।

चोरी की घटना दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें नकाबपोश चोर साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। इसमें एक युवक काे कालाेनीवासियाें ने पहचाना है। जब इस वारदात के संदर्भ में युवक के घर कुछ लाेग बातचीत करने गए ताे उन पर हमला कर दिया गया।

नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रामनिवास मित्तल ने कहा कि जाखोली अड्डा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, जिसके चलते चोरों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं।

पीड़ित सतीश कुमार ने बताया कि उनकी कार से नकदी, लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान चोरी हो गया। घटना के दौरान पुलिस को तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी गई थी, लेकिन समय पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी। सतिश कुमार का कहना है कि इस इलाके में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जाखाैली अड्डा क्षेत्र में नशेड़ी किस्म के युवक रात के समय घूमते रहते हैं, जो चोरी की ताक में रहते हैं। मौका मिलने पर ये युवक न केवल वाहनों में, बल्कि घरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

सिविल लाइन थाना एसएचओ रामनिवास ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे