Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंडीगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर राज्य सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पंजाब के स्कूल पहले एक जनवरी को खुलने थे, लेकिन घने कोहरे व ठंड के कारण सरकार ने सात जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई थी। पंजाब में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है।
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बुधवार को बताया कि पंजाब के 18 जिले घने कोहरे की चपेट में है, जिसके चलते अब सरकार ने 13 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों और स्टाफ की सेहत व सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां 13 जनवरी तक रहेंगी। यह आदेश सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगे। शिक्षा निदेशालय की तरफ से भी इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा