Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। भावांतर- भुगतान योजना के तहत सर्वे को लेकर नीति आयोग दिल्ली और मंडी बोर्ड भोपाल के अधिकारियों ने बुधवार को कृषि उपज मंडी ब्यावरा का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने किसानों को मिल रहे भावांतर भाव, तौल प्रक्रिया, नीलामी प्रक्रिया व पोर्टल पर प्रविष्टी की स्थिति का अवलोकन किया।
नीति आयोग की टीम ने मंडी प्रबंधन, व्यापारी, तुलावटी संघ और किसानों से चर्चा की। टीम ने मंडी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही आवश्यक सुझाव भी दिए। मंडी सचिव अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि नीति आयोग और मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने सर्वे किया, जिसका उद्देश्य केन्द्र व राज्य सरकार की भावांतर योजना को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके साथ ही किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। मंडी प्रशासन द्वारा नीति आयोग टीम को योजनाओं से संबंधित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर नीति आयोग के विपलव नंदी, भोपाल मंडी बोर्ड की संयुक्त संचालक सविता झानिया, सहायक संचालक लक्ष्मण बास्केल, कृषि उपसंचालक सचिन जैन, अनुराग श्रीवास्तव, रोहित विश्वकर्मा सहित मंडी स्टाफ मौजूद रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक