Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में 11 जनवरी को आठ बस्तियों में एक साथ और एक ही समय पर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर समिति के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को महाराणाप्रताप बस्ती में संपर्क अभियान चलाया है और घर-घर जाकर पीले चावल के साथ आमंत्रण दिए।
आयोजन को लेकर हिन्दू समाज और आयोजन समिति के सदस्य सक्रीय रुप से जुटे हुए है। नगर में जगह-जगह ध्वज, बंदरवार, बैनर, पोस्टर लगाकर धार्मिक वातावरण तैयार किया जा रहा है, लोगों को सहभागिता के लिए अक्षत (पीले चावल) और आमंत्रण पत्र घर-घर पहुंचाए जा रहे है। आयोजन समिति के अनुसार 11 जनवरी को नगर के आठ स्थानों पर एक साथ और एक ही समय हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन होगा। इसी क्रम में महाराणाप्रताप सहित अन्य बस्तियों में विशेष संपर्क अभियान चलाया गया। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे मानस स्कूल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान अपना नगर, शिवाजी नगर, तुलसी नगर, सुदामा नगर, कोली मौहल्ला, पंचशील काॅलोनी और राजगढ़ रोड़ सहित अन्य क्षेत्रों में संपर्क किया गया। समिति का अनुमान है कि सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए सहभोज का आयोजन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक