मिड-डे मील में गुणवत्ता सुधार काे हाेगी प्रदेश स्तरीय बैठक
चंडीगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सेहत को मजबूत करने और मिड-डे-मील थाली को पौष्टिकता युक्त बनाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से मिड-डे-मील योजना को लेकर 12 जनवरी को राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक वीडियो क
मिड-डे मील में गुणवत्ता सुधार काे हाेगी प्रदेश स्तरीय बैठक


चंडीगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सेहत को मजबूत करने और मिड-डे-मील थाली को पौष्टिकता युक्त बनाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से मिड-डे-मील योजना को लेकर 12 जनवरी को राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त निदेशक प्रशासन (मिड-डे मील) की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में मिड-डे-मील के वितरण, खाना बनाने, ग्रांट के साथ मेन्यू पर भी चर्चा होगी। निदेशालय की ओर से स्पष्ट हिदायत दी गई है कि सभी जिला अधिकारी तय समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस में अनिवार्य रूप से भाग लें और मिड-डे मील योजना से जुड़े एजेंडा बिंदुओं पर पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हों। बैठक के दौरान योजना के क्रियान्वयन, गुणवत्ता, निगरानी व्यवस्था और जमीनी स्तर पर आ रही चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा