हरियाणा के सरकारी स्कूलों में इसी माह होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं
चंडीगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा विभाग शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अध्यापकों और विद्यार्थियों की तैयारी का आकलन करेगा। वास्तविक बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर प्री-बोर्ड परीक्षाएं आ
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में इसी माह होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं


चंडीगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा विभाग शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अध्यापकों और विद्यार्थियों की तैयारी का आकलन करेगा। वास्तविक बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी। प्री-बोर्ड परीक्षाओं का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक बोर्ड परीक्षा का अभ्यास कराना है।

शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है। शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से बुधवार को राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों में स्पष्ट हिदायत दी गई है कि अब प्री-बोर्ड परीक्षाओं में भी बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर अलग उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि विद्यार्थी साल भर की तैयारी का आकलन आसानी से कर सकें।

निदेशालय की ओर से से निर्देश दिए गए हैं कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्न-पत्रों के पृष्ठों की संख्या अधिक होने के कारण छात्रों को उत्तर लिखने में असुविधा होती है। लिहाजा, अब प्रश्न-पत्र के साथ अलग उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी, जो कि वास्तविक बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न पर होगा। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि सभी जिलों में यह व्यवस्था बोर्ड पैटर्न के अनुसार अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा