गीता ज्ञान की धरा पे कश्मीर के युवा हुए गदगद :गजेंन्द्र फाेगाट
चंडीगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा की पावन धरती पर गीता ज्ञान की परंपरा से रूबरू होकर कश्मीर से आए युवा गद्गद नजर आए। पंचकूला में आयोजित सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के दौरान कश्मीर के युवाओं और मुख्यमंत्री के प्रचार प्रकाेष्ठ के विशेष ड्यूटी अ
हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी कश्मीरी छात्राें के दल से मुलाकात करते हुए


चंडीगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा की पावन धरती पर गीता ज्ञान की परंपरा से रूबरू होकर कश्मीर से आए युवा गद्गद नजर आए। पंचकूला में आयोजित सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के दौरान कश्मीर के युवाओं और मुख्यमंत्री के प्रचार प्रकाेष्ठ के विशेष ड्यूटी अधिकारी (ओएसडी) गजेंद्र फोगाट समेत हरियाणा के सांस्कृतिक प्रतिनिधियों के बीच सार्थक संवाद हुआ।

कार्यक्रम में ओएसडी व हरियाणा कला परिषद के निदेशक गजेंद्र फोगाट ने कहा कि हरियाणा की गीता ज्ञान परंपरा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और मानवीय मूल्यों की भी मजबूत धरोहर है। इस धरा से जुड़कर कश्मीर के युवाओं में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ है। गजेंद्र फोगाट ने कहा कि हरियाणा और कश्मीर की लोक संस्कृति में गहरी समानताएं देखने को मिलती हैं। दोनों प्रदेशों के लोग मेहनती हैं। दोनो ही क्षेत्रों के लोक रागों, सुरों और भावों में अद्भुत साम्य है, जो देश की सांस्कृतिक एकता को और मजबूत करता है।

उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक संवाद युवाओं को एक-दूसरे की परंपराओं, मूल्यों और जीवन दृष्टि को समझने का अवसर प्रदान करते हैं। फोगाट ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह की जनकल्याणकारी नीतियों व सर्वांगीण विकास की देख कर सब कश्मीरी युवा हतप्रभ थे। उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री से मिलने की भी इच्छा जताई। कायर्क्रम में कश्मीरी युवाओं ने हरियाणवी दूध व ग़ज़रपाक का आनंद उठाया, उन्होंने फौगाट संग हरियाणवी व उर्दू गीत भी गाए तथा भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम में आने की इच्छा जताई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक एकता, राष्ट्रीय अखंडता और आपसी सद्भाव को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस मौके पर समन्यवक नरेंद्र, देवेंद्र चिड़ाना,साहिल सलूजा,अनिल,रवि बेदी समेत अनेकों गणमान्यजन उपस्थित थे।

----

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा