Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कैथल, 07 जनवरी (हि.स.)। कैथल के गुहला-चीका शहर के सुनियोजित विकास के लिए तैयार किए गए डी-प्लान 2041 को लेकर बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपायुक्त अपराजिता की अध्यक्षता में जिला प्लानिंग समिति एवं जिला स्तरीय समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2041 तक शहर के विस्तार और विकास से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त अपराजिता ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से जुड़े सुझाव जल्द से जल्द जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) कार्यालय में जमा करवाएं, ताकि जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन के बाद डी-प्लान को राज्य स्तरीय समिति की अनुशंसा के लिए भेजा जा सके।
बैठक में डीटीपी द्वारा बताया गया कि 1 दिसंबर 2011 को गुहला-चीका को अतिरिक्त कंट्रोल एरिया घोषित किया गया था। सरकार ने 24 अप्रैल 2025 को डी-प्लान 2041 को इन-प्रिंसिपल मंजूरी दी थी। इस योजना में लगभग 1.75 लाख की अनुमानित जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए 1500 हेक्टेयर क्षेत्र का प्रस्ताव किया गया है।
इसमें 680 हेक्टेयर रिहायशी, 76 हेक्टेयर कमर्शियल, 132 हेक्टेयर इंडस्ट्रियल, 154 हेक्टेयर ट्रांसपोर्ट व कम्युनिकेशन, 81 हेक्टेयर पब्लिक यूटिलिटी, 184 हेक्टेयर पब्लिक एवं सेमी-पब्लिक तथा 193 हेक्टेयर पार्क व ओपन एरिया के लिए आरक्षित किया गया है। डी-प्लान के तहत कुल 18 सेक्टर प्रस्तावित हैं, जिनमें से 11 रिहायशी सेक्टर होंगे। रिहायशी क्षेत्रों में 20 प्रतिशत क्षेत्र ग्रुप हाउसिंग पॉलिसी के अंतर्गत रखा गया है। इसके अलावा अलग-अलग सेक्टरों को कमर्शियल, इंडस्ट्रियल, ट्रांसपोर्ट और सार्वजनिक सुविधाओं के लिए चिन्हित किया गया है। बैठक में एडीसी डॉ. सुशील कुमार, डीएमसी कपिल कुमार, एसडीएम गुहला-चीका कैप्टन प्रमेश सिंह, डीएसपी गुरविंदर सिंह, डीटीपी प्रवीन कुमार, डीआईपीआरओ नसीब सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे