राजगढ़ः पारदी गैंग के दस हथियारबंद बदमाश गिरफ्तार, डकैती की बड़ी साजिश नाकाम
राजगढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के तीन विशेष पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को जालपा माता मंदिर के नीचे स्थित जंगल से दबिश देकर दस हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो हाइवे स्थित नायरा पेट्रोलपंप पर डकैती डालने की सा
बदमाश गिरफ्तार, डकैती की बड़ी साजिश नाकाम


राजगढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के तीन विशेष पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को जालपा माता मंदिर के नीचे स्थित जंगल से दबिश देकर दस हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो हाइवे स्थित नायरा पेट्रोलपंप पर डकैती डालने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की चार बाइक सहित पांच बाइकें, 20 हजार रुपए नकद, तलवार, फर्सी, चाकू, बेसबाॅल बेट, लठ्ठ, लोहे की राॅड, सब्बल सहित अन्य हथियार बरामद किए है।

पुलिस अधीक्षक अमित सुरेश तोलानी ने बुधवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित तीन विशेष पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर जालपा माता मंदिर के नीचे स्थित जंगल से दबिश देकर पारदी गैंग के दस हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें बना साहब (50)पुत्र धुरीलाल पारदी निवासी छोटी कनारी, महावीर (28) पुत्र बाबू पारदी निवासी बीलाखेड़ी, घासी (25)पुत्र साधु पारदी निवासी छोटी कनारी, सिकंदर (45)पुत्र बालचंद पारदी निवासी खेजड़ा, रामपाल (19) पुत्र जगदीश पारदी निवासी बीलाखेड़ी, रामबाबू (27)पुत्र जगन्नाथ पारदी निवासी बीलाखेड़ी, सुरेश (26)पुत्र बनेसिंह पारदी, जाबाज(19)जावर पारदी, सहवाग(19)पुत्र गोवर्धन पारदी, सुमित (20) पुत्र बाबू पारदी निवासी बीलाखेड़ी शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी की चार बाइक सहित पांच बाइकें, 20 हजार रुपए नकद, तलवार, फर्सी, चाकू, सब्बल और लाठी सहित अन्य हथियार बरामद किए है। आरोपित जंगल में बैठकर हाइवे स्थित नायरा पेट्रोलपंप पर डकैती की योजना बना रहे थे। आरोपितों के खिलाफ पूर्व में बलवा, छेड़छाड़, आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट, डकैती, चोरी, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्व है। बताया गया है कि पूर्व में सारंगपुर में डकैती के प्रयास के मामले में फरार आरोपित समीर को भी हिरासत में लिया गया है वहीं इनमें राजगढ़ में हुई लूट व चोरी के मामले में फरार आरोपित भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने संदेश दिया है कि राजगढ़ पुलिस जिले में संगठित अपराध एवं गैंग गतिविधियों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है, आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नही जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक