Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 07 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बुधवार को थाना
सिविल लाइन पुलिस ने न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले
में संलिप्त दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस
के अनुसार 6 जनवरी को गांव ककाना भादरी निवासी मेहर ने थाना सिविल लाइन में शिकायत
दी थी कि उसका भाई रामकिशन अपनी पत्नी, तीन बच्चों और मां के साथ पिछले करीब एक वर्ष
से आशीर्वाद गार्डन में रह रहा था। उसी दिन उसकी मां ने सूचना दी कि रामकिशन की, उसकी
पत्नी और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर हत्या कर दी है।
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे,
जहां कमरे में बिस्तर पर रामकिशन का शव मिला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं
के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी महिला ने अपने
परिचित सतपाल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया
कि घरेलू विवाद और आपसी संबंधों के चलते हत्या की योजना बनाई गई थी। पुलिस
जांच में यह भी सामने आया कि वारदात की रात पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ
था, हालांकि बाद में दोनों ने साथ में भोजन किया। देर रात सोते समय मृतक की सांस रोककर
और गुप्तांग दबाकर उसकी हत्या की गई। वारदात के बाद आरोपी महिला सुबह सामान्य व्यवहार
करते हुए बच्चों को लेकर घर से निकल गई। थाना
सिविल लाइन की जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है और मामले से जुड़े सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना