Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 07 जनवरी (हि. स.)। देश से मानसून को विदा हुए करीब चार महीने बीत चुके हैं और नया साल भी शुरू हो गया है, लेकिन हुगली जिले के चुचुड़ा इलाके के रवींद्रनगर पश्चिमपाड़ा के लोग अब भी जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। यहां के निवासी पूरे साल सड़क पर जमा गंदे पानी के बीच से होकर रोज़ाना आवाजाही करने को मजबूर हैं। सर्दियों में यह परेशानी और बढ़ गई है, क्योंकि ठंड के मौसम में भी उन्हें पानी पार कर घर से बाहर निकलना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने “आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान” योजना के तहत आवेदन किया था, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। अंततः उन्होंने समस्या के समाधान की मांग को लेकर स्थानीय विधायक असित मजूमदार से गुहार लगाई है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस इलाके में जलजमाव की समस्या वर्षों पुरानी है और लगभग पूरे साल सड़क पर पानी जमा रहता है। काई जमी और फिसलन भरी सड़कों पर गिरकर कई लोग घायल भी हो चुके हैं। गंदे पानी के संपर्क में रहने से त्वचा रोग फैल रहे हैं, वहीं मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप भी बना रहता है। लोगों का कहना है कि उन्होंने कोदालिया-1 ग्राम पंचायत को कई बार इस समस्या की जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला।
इस संबंध में कोदालिया-1 ग्राम पंचायत के उपप्रधान देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि उन्हें समस्या की जानकारी है। उन्होंने कहा कि पानी निकालने की कोशिश की गई थी, लेकिन दोबारा सड़क पर पानी भर जा रहा है। उनका कहना है कि पहले 100 दिनों की रोजगार योजना के तहत नालियों की मरम्मत होती थी, लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा उस योजना को बंद किए जाने से स्थिति और बिगड़ गई है। उन्होंने आम लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की और कहा कि नालियों में प्लास्टिक कचरा न डालें, ताकि निकासी व्यवस्था प्रभावित न हो।
उपप्रधान ने आगे बताया कि ‘पथश्री’ परियोजना के तहत इस सड़क के सुधार की योजना बनाई गई है। करीब 26 लाख रुपये की लागत से सड़क को ऊंचा किया जाएगा और नालियों की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगामी दो महीनों के भीतर समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
वहीं, विधायक असित मजूमदार ने बुधवार को कहा कि विधायक बनने के बाद उन्होंने रवींद्रनगर क्षेत्र की अधिकांश सड़कों की मरम्मत कराई है, लेकिन इस सड़क की बदहाल स्थिति की जानकारी उन्हें नहीं थी। स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और समस्या के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय