Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अनूपपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला के वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोशिएशन द्वारा जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर सोननदी के तट पर बसे ग्राम पंचायत बरबसपुर के धनुहार बैगा बाहुल्य सोनटोला में धनुहार बैगा जनजाति समुदाय के ग्रामीणों को अत्याधिक ठंड पर कंबल वितरण का आयोजन बुधवार को किया गया। इस दौरान संगठन के संरक्षक डॉ,आर,पी, सोनी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए साफ -सफाई से रहना एवं आने वाली पीढ़ी के उत्थान हेतु सजग रहना आवश्यक है स्वस्थ एवं शिक्षित होने से हमारा एवं हमारी पीढ़ी का भविष्य उज्जवल होगा।
संघ के जिला अध्यक्ष डी,एस,राव ने कहा कि अंतिम छोर पर बसे जनजाति समुदाय के ग्रामीणों को तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है जिससे हमारा संघ ग्रामीणों के पास पहुंचकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर शासन एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए समय पर समस्याओं का निराकरण करा सके।
कार्यक्रम में अत्यधिक ठंड से बचने के लिए ग्रामीण जनों को गर्म कंबल वितरित किए गए तथा बच्चों,महिलाओं एवं पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए डॉक्टर सोनी ने समय रहते उपचार एवं परीक्षण करने की सलाह दी।
ग्राम पंचायत बरबबपुर सरपंच बिसाहूलाल रौतेल ने कहा कि धनुहार बैगा जनजाति के ग्रामीणों को शासन के उद्देश्य अनुसार हर संभव मदद की जाती है कुछ लोग जो वंचित हैं ऐसे ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल ने कहा कि सोनटोला में बसे धनुहार बैगा जनजाति के ग्रामीणो की कई वर्षों से उनकी समस्याओं का निराकरण किए जाने का प्रयास किए जाने पर आवास पक्का मार्ग सुविधाएं मिलने से आज वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके हैं।
इस दौरान संघ के पदाधिकारी हरी सिंह,परस्ते बैजनाथ त्रिपाठी, एच एल सैनी, आर के पटेल, राजेश सिंह, अरुण पटेल, विद्यालय के शिक्षक बिसम्भर पटेल, उप सरपंच सुजीत कुमार नापित, पंच बहादुर भैना, एएनएम,आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका कार्यक्रम में सम्मिलित रहें हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला