Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अनूपपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत केल्हौरी स्थित जल संसाधन विभाग द्वारा सोन नदी पर 48.98 लाख रुपए से बनाई गई उदवहन सिंचाई योजना का बुधवार को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने अवलोकन किया। इस दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री के पी कड़ियाम, पशुपालन विभाग के डॉ योगेश दीक्षित,सरपंच रामपाल सिंह लहरू सहित अन्य विभाग के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौके पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने अवगत कराया की उद्ववहन सिंचाई योजना के तहत आसपास का 28 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र लाभान्वित किया जाएगा। जिससे हर खेत तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और जिससे कृषि क्षेत्र के रकबे में वृद्धि होगी।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने ग्राम पंचायत केल्हौरी में ग्राम की आवश्यक संरचनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए गांव के चरणबध्द विकास के लिए सभी गलियों में सीसी रोड,नाली निर्माण, साफ- सफाई तथा पेयजल की उपलब्धता आदि के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्रो में पोषण वाटिका बनाने तथा ग्राम के सभी परिवारों को अक्षय ऊर्जा योजना की जानकारी देते हुए सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला