Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 07 जनवरी (हि.स.)। ठाकुर रामसिंह इतिहास शोध संस्थान द्वारा श्रद्धेय ठाकुर रामसिंह की 111वीं जयंती के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन रविवार 15 फरवरी 2026 को किया जा रहा है। यह आयोजन कलियुगाब्द 5127, विक्रमी संवत् 2082, फाल्गुन प्रविष्टे 4 के पावन अवसर पर संपन्न होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे तक हवन-यज्ञ के साथ होगी। इसके उपरांत 9:00 बजे से 10:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम (भजन-कीर्तन) आयोजित किए जाएंगे। 10:30 बजे से 11:00 बजे तक श्रद्धेय ठाकुर रामसिंह से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा।
इसके पश्चात 11:00 बजे से 11:30 बजे तक ठाकुर रामसिंह की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। समारोह का मुख्य आकर्षण सार्वजनिक कार्यक्रम होगा, जो 11:30 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न वक्ता श्रद्धेय ठाकुर रामसिंह के जीवन, विचारों और योगदान पर प्रकाश डालेंगे।
ठाकुर रामसिंह इतिहास शोध संस्थान ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं, बुद्धिजीवियों एवं क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला