Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बंगाईगांव (असम), 07 जनवरी (हि.स.)। बंगाईगांव पुलिस ने एआई से फोटो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि हाल ही में एक व्हाट्सएप स्टेटस वायरल हुआ था। जिसमें एके-47 राइफल जैसी चीज़ें दिख रही थीं। जिससे इलाके में चिंता फैल गई।
बंगाईगांव पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। इसमें शामिल लोगों की पहचान की और कंटेंट को एआई से बनाया गया सिंथेटिक मीडिया के रूप में वेरिफाई किया। कोई असली हथियार इस्तेमाल नहीं किया गया और न ही बरामद हुआ। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि डर फैलाने या गलत जानकारी देने के लिए एआई का गलत इस्तेमाल एक गंभीर मामला है और हम सभी से अपील करते हैं कि एआई के गलत इस्तेमाल की हद पार न करें। इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपितों से सघन पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी