सोनीपत: शेयर निवेश के नाम पर ठगी चार गिरफ्तार
सोनीपत पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पंजाब और मध्य प्रदेश में कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को
सोनीपत: ठगी करने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय         गिरोह के गिरफ्तार सदस्य


सोनीपत, 07 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर लोगों से ठगी करने

वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पंजाब और मध्य प्रदेश

में कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों

ने फर्जी वेबसाइट और व्हाट्सएप समूह के माध्यम से सोनीपत निवासी एक व्यक्ति से एक करोड़

20 लाख 85 हजार 89 रुपये की ठगी की थी।

पुलिस

के अनुसार तीन नवंबर 2025 को पीड़ित ने थाना साइबर सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायतकर्ता के मोबाइल पर आए एक अज्ञात लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे एफ-4 रिलायंस

वेल्थ एकेडमी नामक व्हाट्सएप समूह में जोड़ा गया। समूह में अदविका नामक व्यक्ति ने

स्वयं को रिलायंस सिक्योरिटीज से जुड़ा कर्मचारी बताते हुए शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा

दिलाने का लालच दिया।

प्राथमिक

बाजार, शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश के नाम पर शिकायतकर्ता से विभिन्न बैंक खातों

में कुल एक करोड़ 20 लाख 85 हजार 89 रुपये जमा करवाए गए। बाद में आरोपियों ने नकली

शेयर आवंटन दिखाकर और अधिक राशि जमा करने का दबाव बनाया तथा रकम न देने पर फंड फ्रीज

करने की धमकी दी। पीड़ित द्वारा पैसे वापस मांगने पर भी आरोपियों ने इनकार कर दिया।

जांच

में यह पूरा मामला फर्जी वेबसाइट और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर की गई साइबर ठगी पाया

गया। थाना साइबर सोनीपत में भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत अभियोग

दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच

के दौरान पुलिस ने चारों आरोपियों को पंजाब और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। पुलिस

ने ठगी की गई राशि में से 29 लाख 32 हजार रुपये बैंक खातों में फ्रीज करवाए हैं। आरोपियों

के कब्जे से नाै हजार रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन बरामद किए गए

हैं। अब तक 53 हजार 500 रुपये की राशि की रिकवरी की जा चुकी है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को

रिमांड के बाद जेल भेजा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना