सिडनी टेस्ट में बढ़ी इंग्लैंड की चिंता, बेन स्टोक्स ग्रोइन चोट के कारण मैदान से बाहर
सिडनी, 07 जनवरी (हि.स.)। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान बुधवार को ग्रोइन (दाएं एडडक्टर) की चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन, खेल शुरू हो
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स


सिडनी, 07 जनवरी (हि.स.)। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान बुधवार को ग्रोइन (दाएं एडडक्टर) की चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन, खेल शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही स्टोक्स असहज महसूस करने लगे और तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर लौट गए।

स्टोक्स बुधवार सुबह अपनी पारी के दूसरे ओवर के दौरान चोटिल हुए। वह अपने 28वें ओवर में चार गेंदें ही फेंक पाए थे, जब अचानक उन्हें खिंचाव महसूस हुआ। उस समय ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 523/7 के स्कोर पर था। स्टोक्स के ओवर को जैकब बेथेल ने पूरा किया।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रवक्ता ने कहा,“बेन स्टोक्स के दाएं एडडक्टर में समस्या का आकलन किया जा रहा है। आगे की जानकारी उपलब्ध होने पर अपडेट दिया जाएगा।”

भारी वर्कलोड का असर

पूरी एशेज सीरीज में स्टोक्स इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में रहे हैं। उन्होंने सीरीज में 101.1 ओवर फेंके, जो टीम में दूसरा सबसे ज्यादा है। केवल ब्राइडन कार्स (130.4 ओवर) ने उनसे अधिक गेंदबाजी की। स्टोक्स ने इस सीरीज में 15 विकेट 25.13 की औसत से लिए।

सीरीज के दौरान उन्होंने कई लंबे स्पेल डाले, जिनमें पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 5/23 का शानदार प्रदर्शन भी शामिल है। हालांकि, उनकी लगातार गेंदबाजी और नए गेंद से बचने की रणनीति पर सवाल भी उठते रहे, खासकर तब जब इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और जोफ्रा आर्चर उपलब्ध नहीं थे।

कप्तानी की जिम्मेदारी हैरी ब्रूक को

स्टोक्स के मैदान से बाहर जाने के बाद उप-कप्तान हैरी ब्रूक ने पहली बार टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कप्तानी संभाली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आखिरी तीन विकेट सिर्फ 32 रन में गंवा दिए और 567 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 183 रन की बढ़त मिली।

स्टोक्स करीब 40 मिनट से कम समय के लिए मैदान से बाहर रहे, जिससे ICC के नियमों के तहत उनकी बल्लेबाजी पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में अपने सामान्य नंबर-6 स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे या नहीं।

चोटों से जूझता करियर

यह पिछले 18 महीनों में स्टोक्स की चौथी चोट है। 2024 में वह द हंड्रेड के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहे थे। इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दौरे के दौरान भी चोट ने उनकी परेशानी बढ़ाई।

34 वर्षीय स्टोक्स ने हाल ही में ईसीबी के साथ 2027 तक का करार बढ़ाया है। उन्होंने सीरीज से पहले कहा था कि उम्र बढ़ने के साथ फिट रहने के लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन मैदान पर उतरते ही उनकी प्रतिस्पर्धी भावना हावी हो जाती है।

आगे की योजना

एशेज में 3-1 से पिछड़ चुकी इंग्लैंड टीम के लिए यह चोट और बड़ा झटका है। स्टोक्स अब इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं और उनका अगला संभावित अंतरराष्ट्रीय मैच 4 जून को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट हो सकता है। इससे पहले वह काउंटी चैंपियनशिप में डरहम के लिए वापसी कर सकते हैं।

एशेज सीरीज के अंतिम चरण में यह चोट इंग्लैंड के लिए भले ही निराशाजनक हो, लेकिन यह राहत जरूर है कि यह सीरीज के आखिरी दिनों में आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे