किसी भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक बदलाव जरुरी : ऊर्जा मंत्री तोमर
उप नगर ग्वालियर के वार्ड 12 में किया नवीन सीवर तथा पेयजल लाइन निर्माण का भूमि-पूजन भोपाल, 07 जनवरी (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को उपनगर ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 12 के लाईन नंबर 03 में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने व
ऊर्जा मंत्री तोमर


उप नगर ग्वालियर के वार्ड 12 में किया नवीन सीवर तथा पेयजल लाइन निर्माण का भूमि-पूजन

भोपाल, 07 जनवरी (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को उपनगर ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 12 के लाईन नंबर 03 में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सीवर लाईन निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि सड़क, सीवर, पानी और बिजली के क्षेत्र में विकास जितना जरूरी है, उससे कहीं ज्यादा सामाजिक वातावरण में सुधार भी जरुरी है। सामाजिक वातावरण में बदलाव समाज को प्रगति, समानता और बेहतर जीवन की ओर ले जाता है।

मंत्री तोमर ने कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वच्छता, सुव्यवस्थित व्यवस्था और स्वस्थ जीवन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस सेवक पर आप सभी का आशीर्वाद हमेशा रहा है। इसी आशीर्वाद का प्रताप है कि आपका यह सेवक जनहित में समर्पित रहकर सजग प्रहरी के रुप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का प्रयास कर रहा है।

उन्‍होंने कहा, यह पुरानी रूढ़ियों, भेदभाव और बुराइयों को दूर कर एक समावेशी, निष्पक्ष और विकसित समाज के निर्माण में मदद करता है, जिससे हमारा जीवन न केवल सशक्त होता है, बल्कि नवाचार को बढ़ावा मिलता है। जब तक हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ नहीं होगा, तब तक सम्पूर्ण विकास की परिकल्पना साकार नहीं होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे