Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आसनसोल, 07 जनवरी (हि. स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ सुकांत मजूमदार मंगलवार को असनसोल दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने सेल आइएसपी के बर्नपुर स्थित गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया। बुधवार को रामकृष्ण मिशन गए और वहां के महाराज सहित आश्रम के साधुओं से बातचीत करके यह जानने का प्रयास किया और वहां किस तरह का काम चल रहा है।
जिला भाजपा अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ सुकांत मजूमदार असनसोल आए हैं। उन्होंने आसनसोल रामकृष्ण मिशन घूमने की इच्छा व्यक्त की, इसलिए वे असनसोल रामकृष्ण मिशन आए और यहां के महाराजों से बात करके यहां कौन से प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इस बारे में चर्चा की।
उसके बाद आसनसोल उत्तर धधका स्थित भाजपा कार्यलय में संवाददाता सम्मेलन किया।
डॉ सुकांत मजूमदार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता तृणमूल को उखाड़ फेंकेगी और भाजपा यहां पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी।
उन्होंने असनसोल के बारे में कहा कि आसनसोल में मंत्री के करीबी जोर जबरदस्ती गरीबों की जमीने खरीद कर लैंड जिहाद का एजेंडा चला रहे हैं। आसनसोल की डेमोग्राफी को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। आसनसोल के सबसे व्यस्ततम सड़क जीटी रोड तथा एसबी गोरई रोड पर विशेष समुदाय के लोग जोर जबरदस्ती अतिक्रमण कर जमीनों को अवैध कब्जे में ले रखा है। एसबीआई रोड हॉस्पिटल जाने वाली अत्यंत जरूरी सड़क किनारे अवैध कब्जा नहीं हटाया जा रहा है। जिससे कुछ दिन पहले अस्पताल जाने वाली सड़क पर एक रोगी की अस्पताल पहुंचने से पहले एंबुलेंस में ही मौत हो गई। रोज सड़क से चलने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। लेकिन अवैध कब्जे को हटाने की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
सुकांत मजूमदार ने कहा कि यहां के मंत्री मलय घटक के करीबी दो मुस्लिम व्यापारी अवैध रूप से असनसोल बाजार में जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और इस तरह असनसोल के डेमोग्राफी को बदलने की कोशिश की जा रही है। आसनसोल का रेल पर इलाका पूरी तरह से ड्रग्स रैकेट के चपेट में आ चुका है। राज्य कानून मंत्री तथा उसे क्षेत्र के विधायक होने के नाते मंत्री मलय घटक भी इस इलाके में ड्रग्स के कारोबार को रोकने में पूरी तरह से समर्थ रहे हैं या यूं कहे कि उनके और उनके भाई पर ही ड्रग्स का अवैध कारोबार चल रहा है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिनों 350 करोड़ के चिटफंड घोटाला प्रकाश में आया था। उसमें भी मंत्री और उनके भाई की संलिप्त देखी जा रही है। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग के बाद आसनसोल में पहली बार हिंदुत्व का जागरण हुआ था जहां पहली बार बाबुल सुप्रियो सांसद चुने गए थे। इसलिए आसनसोल को एपीजेएमेंट पॉलिटिक्स के तहत लैंड जिहाद का एजेंडा चलाकर डेमोग्राफी बदलने की साजिश चल रही है। आसनसोल के अल्पसंख्यक समुदाय के दो भाई धड़ल्ले से अवैध तरीके से जमीन खरीद कर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे। कोयला तस्करी मामले में भी इडी की रडार पर रहे मंत्री बार-बार समन आने के बाद भी हाजिर नहीं हुए। जिस प्रकार एक देश में अमेरिका ने कार्रवाई करते हुए उसके अध्यक्ष को रातों-रात उठा लिया। उसी प्रकार मंत्री को भी रातों-रात उठाकर लेकर जाना होगा।
सुकांत मजूमदार ने कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान आसनसोल में एक आदिवासी मूल के युवक के द्वारा जय श्री राम का नारा देने को लेकर भी तृणमूल की ओर से उसे प्रताड़ित किया गया था। उन्होंने यहां के तीन मूल नेताओं पर आरोप लगाया कि क्या जय श्री राम बोलने पर यहां फतवा जारी कर दिया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आसनसोल में बांग्लादेश जैसी स्थिति न हो, इसके लिए 2026 में भाजपा को सत्ता में लाना अत्यंत जरूरी है।
शाम को सुकांत मजूमदार बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के पानोरिया ग्राम में रैली किया। मौके पर जिला कमेटी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा