Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 07 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी महकमा अन्तर्गत खोरीबाड़ी के बुरागंज स्थित द्वाराबॉक्स इलाके में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। नक्सलबाड़ी–घोषपुकुर राज्य सड़क पर बुधवार को बाइक से जा रहे एक चिकित्सक की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में दार्जिलिंग सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजेश मल्लिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, शिबमंदिर के सालकाभिटा निवासी डॉ. मल्लिक मोटरसाइकिल से घोषपुकुर की ओर जा रहे थे। तभी आलू से लदे एक ट्रक से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। हादसे से इलाके में शोक की लहर है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार