राजगंज ब्लॉक भवाईया संगीत प्रतियोगिता का आयोजन
राजगंज ब्लॉक भवाईया संगीत प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यक्रम का उद्घाटन करते राजगंज के विधायक खगेश्वर राय


जलपाईगुड़ी, 07 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की पहल पर बुधवार को बेलाकोबा उच्च बालिका विद्यालय में 37वीं राजगंज ब्लॉक भवाईया संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दरिया और चटका दो श्रेणियों में लगभग 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के माध्यम से राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, डीपीएससी के चेयरमैन लक्ष्मोहन राय, बीडीओ सौरभ कांति मंडल ने संयुक्त रूप से किया।

आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर राजगंज पंचायत समिति की उपसभाधिपति कविता छेत्री शैब, जिला परिषद सदस्य रणबीर मजूमदार, अरिंदम बनर्जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार