Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

एडिशनल सेशन जज निशांत शर्मा व सीजेएम अशोक कुमार ने भी किया निरीक्षण
हिसार, 07 जनवरी (हि.स.)। चीफ जस्टिस सूर्यकांत के नारनौंद और पेटवाड़ में
कार्यक्रमों को देखते हुए हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने फाइनल रिहर्सल की
और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान कोई भी कर्मचारी ड्यूटी में
लापरवाही ना बरतें। कार्यक्रमों को मद्देनजर रखते हुए यातायात प्रबंधन, पार्किंग बैरिकेडिंग,
ट्रेफिक रुट डयुटी, और वीवीआईपी मुवमेंट इत्यादि से सम्बन्धित सभी प्रकार के उचित प्रबंध
व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन बुधवार काे कार्यक्रम स्थल पर काफी देर तक निरीक्षण करते
रहे। उनके साथ एडिशनल सेशन जज निशांत शर्मा व सीजेएम अशोक कुमार ने भी कार्यक्रम
में सुरक्षा को लेकर काफी देर तक चर्चा की। जिस बिल्डिंग में कोर्ट की शुरुआत होगी
उसका भी निरीक्षण किया गया। उसी के साथ बार एसोसिएशन का कार्यक्रम होगा, वहां के लिए
वाटर प्रूफ टेंट लगाया जा रहा है। वहां पर भी जाकर व्यवस्था की जानकारी ली। वहां पर
किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। उसके बाद पुलिस अधीक्षक गांव पेटवाड़
पहुंचे और वहां पर भी सुरक्षा को लेकर गहनता से मंथन किया।
इस अवसर हिसार के एडिशनल सेशन जज निशांत शर्मा, सीजेएम अशोक कुमार भी मौजूद
रहे। डीएसपी देवेन्द्र नैन, डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई, डीएसपी विनोद शंकर, डीएसपी रविंदर
सांगवान, थाना प्रभारी रमेश कुमार, इंस्पेक्टर पवित्र कुमार इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद
थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर