Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलवल, 07 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले के होडल थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने फाइनेंस पर ली गई एक कार को किराए पर देकर उसके फर्जी कागजात बनवाने और जम्मू-कश्मीर में बेचने की कोशिश के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होडल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि होडल निवासी राम गोपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी स्विफ्ट कार फाइनेंस पर ली गई थी। उनके परिचित धर्मेंद्र ने यह कहकर कार अपने पास रख ली कि वह इसकी किस्तें जमा करवाता रहेगा। बाद में धर्मेंद्र ने यह कार कोट गांव निवासी सुभन उर्फ सुबेदीन को किराए पर दे दी। शिकायतकर्ता के मुताबिक, सूबेदीन ने राम गोपाल के फर्जी हस्ताक्षर कर अनापत्ति प्रमाण पत्र तैयार करवाया और वाहन को जम्मू-कश्मीर के किसी व्यक्ति के नाम स्थानांतरित कराने की कोशिश की। जब वाहन स्थानांतरण से संबंधित संदेश राम गोपाल के मोबाइल फोन पर आया, तब उन्हें धोखाधड़ी का पता चला।
इसके बाद उन्होंने एसडीएम कार्यालय में शिकायत देकर वाहन का ट्रांसफर रुकवाया। राम गोपाल ने पुलिस को बताया कि सुबेदीन के साथ घासेड़ा गांव निवासी सलीम, इंदाना गांव निवासी शाहरुख और साहिद समेत अन्य लोग भी शामिल हैं। आरोप है कि यह गिरोह पंजाब और अन्य राज्यों से वाहन लाकर उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करता है और उन्हें जम्मू सहित अन्य राज्यों में बेच देता है।
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि एसडीएम कार्यालय में शिकायत देने के बाद सुबेदीन ने उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां दीं और साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की। साथ ही धमकी दी कि पैसे न देने पर उन्हें झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवा देगा। राम गोपाल ने आशंका जताई है कि उनकी कार का इस्तेमाल किसी आपराधिक या आतंकी गतिविधि में किया जा सकता है।
होडल थाना पुलिस ने राम गोपाल की शिकायत के आधार पर सुबेदीन, सलीम, शाहरुख, साहिद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग