Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलवल, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर कुशलीपुर फ्लाईओवर के पास देर रात गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान दीघौट गांव निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई है।
कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि दीघौट गांव के भूपेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब नौ बजे वह अपने पिता ओमप्रकाश को बाइक पर पलवल रेलवे स्टेशन से गांव वापस ले जा रहा था। भूपेंद्र बाइक चला रहा था और उसके पिता पीछे बैठे थे। जब उनकी बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर कुशलीपुर फ्लाईओवर पर पहुंची, तो आगे चल रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक ढलान पर पीछे की ओर खिसकने लगी। खतरे को भांपते हुए भूपेंद्र ने तुरंत बाइक रोक दी और ट्रैक्टर चालक को सचेत करने के लिए आगे दौड़ा।
इस दौरान ट्रॉली अपने भारी वजन के कारण तेजी से पीछे आई और बाइक पर बैठे ओमप्रकाश को चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही ओमप्रकाश बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। भूपेंद्र ने किसी तरह ट्रॉली के टायर के नीचे ईंट लगाकर उसे रोका, लेकिन तब तक चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो चुका था।
घटना के बाद भूपेंद्र ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से अपने पिता को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर पुलिस लाइन पलवल में खड़ा करा दिया। पुलिस ने भूपेंद्र की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग