दुर्घटना वाद में दावाकर्ता को पीडीजे ने दिया 20 लाख का चेक
रामगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। मोटर वाहन दुर्घटना दावा वाद संख्या 65/2023 में राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए समझौते के आधार पर न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से 20 लाख रुपये का चेक दावा करता अंकित कुमार के हक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधी
चेक देते प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश


रामगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। मोटर वाहन दुर्घटना दावा वाद संख्या 65/2023 में राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए समझौते के आधार पर न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से 20 लाख रुपये का चेक दावा करता अंकित कुमार के हक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में जमा कराया गया। इसे बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दावाकर्ता को चेक प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मो तौफीकुल हसन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनिल कुमार, मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी मनोज कुमार राम, निबंधन हर्षित तिवारी एवं दावाकर्ता के अधिवक्ता भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश