Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 07 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश राज्य स्वास्थ्य समिति एन.एच.एम्. अनुबंध कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष नवनीत गुलेरिया ने बताया कि प्रदेश भर के कर्मचारी जिला मंडी में होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं संगठन का चुनाव 11 जनवरी को मंडी में होने तय किया गया है। इसको लेकर एक नोटीफिकेशन जारी करते हुए उपाध्यक्ष ने बताया की आज से पुरानी राज्य स्वास्थ्य समिति एन.एच.एम्. अनुबंध कर्मचारी संघ हिमाचल प्रदेश व् कोर कमेटी को नई कार्यकारिणी के गठन तक निरस्त कर दिया गया है। नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए संयोजक के तौर पर सुदीप शर्मा जिला शिमला को जिम्मेदारी सौपी गई है। जिसके अंतर्गत हर जिला के जिला संगठन सहित मिशन निदेशक एनएचएम् को भी अवगत करवा दिया गया है।
उन्होंने कहा की राज्य स्वास्थ्य समिति (एन.एच.एम्.) अनुबंध कर्मचारी संघ का मुख्य उद्देश्य एन.एच. एम्. के अंतर्गत नियुक्त कर्मचारियों को नियमित करवाना है यह कर्मचारी पिछले 24 वर्षों से स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत लगभग 1700 कर्मचारी अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं, परंतु आज दिन तक इन कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है। जिसको लेकर ये कर्मचारी लामबंद हुए हैं और भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा