राष्ट्रीय सेमिनार न्यूट्री कॉन -2026 आयुर्वेदिक पोषण और आधुनिक पोषण विज्ञान पर होगा विचार-विमर्श
मंडी, 07 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पंडोह में 8 और 9 जनवरी को न्यूट्री कॉन 2026 विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में आयुर्वेदिक पोषण, पोषण से जुड़ी बीमारियों और आधुनिक पोष
डॉ विनीता कुमारी नेगी।


मंडी, 07 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पंडोह में 8 और 9 जनवरी को न्यूट्री कॉन 2026 विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में आयुर्वेदिक पोषण, पोषण से जुड़ी बीमारियों और आधुनिक पोषण विज्ञान से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। देश के अलग-अलग राज्यों से आये विशेषज्ञ इसमें भाग लेंगे।

संस्थान की प्रभारी डॉ विनीता कुमारी नेगी ने बताया कि सेमिनार के उद्घाटन सत्र में कुरुक्षेत्र आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य के. एस. धीमान मुख्य अतिथि होंगे, जबकि एनसीआईएसएम के पूर्व अध्यक्ष प्रो. बी. एल. मेहरा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पोषण और चयापचय रोगों पर रहेगा विशेष फोकस सेमिनार के दौरान आयुर्वेदिक पोषण को वैज्ञानिक आधार पर मजबूत करने, पोषण की कमी से होने वाली बीमारियों, चयापचय रोगों जैसे मधुमेह व मोटापा तथा आधुनिक पोषण विज्ञान के साथ आयुर्वेद के तालमेल पर चर्चा की जाएगी। इन विषयों पर विशेषज्ञ अपने अनुभव और शोध साझा करेंगे।

देशभर के विशेषज्ञ करेंगे सहभागिता दोनों दिन नीति आयोग, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर, दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज जालंधर और एमएमएमजीपीजीएसी उदयपुर (राजस्थान) सहित विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से आए विशेषज्ञ और प्रतिभागी अपने व्याख्यान देंगे। सत्रों में आयुर्वेदिक आहार, पोषण संबंधी कमियां, उनके आयुर्वेदिक समाधान तथा पोषण रोगों की पहचान और इलाज जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा