मुरैना:  तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज छात्रों से भरी बस को मारी टक्कर, 25 छात्र घायल, चालक गिरफ्तार
मुरैना, 07 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में माता बसैया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 552 पर ग्राम अजनौधा के पास बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज छात्रों से भरी बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार
 तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज छात्रों से भरी बस को मारी टक्कर


मुरैना, 07 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में माता बसैया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 552 पर ग्राम अजनौधा के पास बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज छात्रों से भरी बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार 25 छात्र मामूली रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी घायल छात्रों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद भेज दिया गया । पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी अनुसार घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की बताई गई है। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज, बानमोर की बस क्रमांक एमपी 07 पी 0931 छात्रों को लेकर जा रही थी। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 1054 ने बस में टक्कर मार दी। ट्रक चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर लगने से बस में बैठे छात्रों को झटके लगे, जिससे करीब 25 छात्र घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि सभी छात्रों को मामूली चोटें आई थीं, उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया।

माता बसैया थाना प्रभारी एसआई अरुण कुशवाह ने बताया, ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था। कॉलेज छात्र सभी सुरक्षित हैं, मामूली चोट थी। प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे