Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के आसिफ अली रोड स्थित मस्जिद दरगाह फैज इलाही में मंगलवार देर रात दिल्ली नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा किया जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।
पूरे क्षेत्र में रात से ही भारी पुलिस बल तैनात है।
आज सुबह से घटनास्थल पर स्थानीय लोगों का आना-जाना जारी है और लोगों के जरिए दिल्ली नगर निगम की कारवाई का विरोध भी किया जा रहा है।
दरगाह फैज इलाही का विवाद सेव इंडिया फाउंडेशन के जरिए पिछले दिनों उठाया गया था जिस पर अदालत ने यहां से अवैध निर्माण को हटाने का आदेश दिल्ली नगर निगम को दिया था। बीते कल के दिन दरगाह मैनेजमेंट कमेटी ने अदालत से एक बार फिर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील करते हुए बताया था कि जिस भूमि पर अवैध निर्माण बताया जा रहा है वह दिल्ली वक्फ बोर्ड की संपत्ति है, लेकिन अदालत ने इस मामले में किसी भी तरह का हस्तक्षेप न करने की बात करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की तारीख निर्धारित की थी।
इसके बाद आधी रात को दिल्ली नगर निगम के अमले ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इस पूरे परिसर को गिरा दिया जिसमें एक बारात घर और एक चैरिटेबल डिस्पेंसरी चलाई जा रही थी।
इस मामले को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी रोष है। उनका कहना है कि जल्दबाजी में यह कार्रवाई की गई, जिसकी जरूरत नहीं थी।
स्थानीय निवासियों में प्रबंधन कमेटी के खिलाफ भी काफी गुस्सा है। उनका कहना है कि प्रबंधन कमेटी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। लोगों का कहना है कि अगर कमेटी ने ठोस साक्षों के आधार पर अदालत में मामले को अच्छे से रखा जाता तो आज नतीजा कुछ और होता, फिलहाल पूरे इलाके में शांति बनी हुई है और आसपास के इलाकों की दुकानें और बाजार बंद हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ मोहम्मद ओवैस
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abdul Wahid