Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव और विकसित भारत यंग लीडर्स कार्यक्रम के लिए चयनित मप्र के युवा प्रतिभागियों ने की राज्यपाल से मुलाकात
भोपाल, 07 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि देश के युवाओं में अनंत ऊर्जा और असीम संभावनाएं है। युवा ही विकसित भारत के निर्माण के कर्णधार हैं। आप सभी मध्य प्रदेश के प्रतिभावान, जागरूक युवा प्रतिनिधि हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष विचार प्रस्तुत करने का गौरवपूर्ण अवसर मिला है। यह क्षण आप सबके साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश के लिए भी गर्व का विषय है।
राज्यपाल पटेल बुधवार को 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव और विकसित भारत यंग लीडर्स संवाद कार्यक्रम नई दिल्ली के लिए चयनित मध्य प्रदेश के युवा प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय कार्यक्रम में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। लोकभवन के बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी मौजूद थे।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से प्रेरणा लें। राष्ट्र निर्माण का ध्येय बनाए। आप एक ऐसे मंच पर जा रहे हैं, जहाँ आपके विचारों को देश के शीर्ष नेतृत्व के सामने रखने का प्रत्यक्ष मौका मिलेगा। अपनी प्रतिभा के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि 'विकसित भारत 2047' का स्वप्न प्रधानमंत्री मोदी का महान विज़न है। इस विजन को आप जैसे ऊर्जावान और प्रतिभाशाली युवा ही साकार करेंगे। यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि हर भारतीय के जीवन स्तर को ऊपर उठाने, देश को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक रूप से मजबूत बनाने का व्यापक खाका है।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली में आयोजित हो रहा विकसित भारत यंग लीडर्स संवाद देश के नवनिर्माण में युवाओं की सक्रिय सहभागिता के आह्वान का कार्यक्रम है। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश से चयनित सभी प्रतिभागियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल का कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत और स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया। स्वागत उद्बोधन संचालक राकेश गुप्ता ने दिया। प्रतिभागियों की ओर से आध्या जैन और सोमेश ने विचार रखे। आभार सजल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, अपर सचिव उमाशंकर भार्गव, माय भारत की उप संचालक तारा पारगी और चयनित प्रतिभागी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर