Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धार, 07 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में धामनोद थाना पुलिस को फरार दो स्थाई वांरटियों को किया गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। लंबे समय फरार चल रहे स्थाई वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान धामनोद पुलिस टीम द्वारा एक 15 वर्ष एवं एक 08 वर्ष से फरार चल रहे दो स्याई वारण्टियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना धामनोद के वर्षो पुराने मामले में धारा 376 भादवि मे वर्ष 2010 से करीब 15 वर्ष से फरार स्थाई फरार वारण्टी धुमसिहं पुत्र रणतिया मानकर निवासी बलवारी थाना गंधवानी का अपने गांव मे घुम रहा है। मुखबीर सूचना पर तस्दीक कर मोके पर तत्काल टीम रवाना की गई जो उक्त स्थाई वारंटी को मौके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान मुखबीर द्वारा धारा 25,27 आर्म्स एक्ट मे वर्ष 2018 से करीब 08 वर्ष से फरार एक और स्थाई वांरटी संदीप पुत्र मुन्सीया भील निवासी सिघांना थाना मनावर की अपने गांव मे होने सूचना मिलने पर मोके पर उपस्थित टीम ने तत्काल सिंघाना पहुच कर उक्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi