माघ मेला क्षेत्र में पालिथीन के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध
प्रयागराज, 07 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला क्षेत्र में पर्यावरण के मद्देनजर पालिथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिससे मेरा क्षेत्र में लगाई गई सभी चाय नाश्ते की दुकानों में मिट्टी के कुल्हड़ और कागज एवं पत्तियों से बने दोना और थाली का प्रयोग किय
माघ मेला क्षेत्र में चाय नाश्ते की दुकानों  में मिट्टी के कुल्हड़ और दोना का उपयोग


प्रयागराज, 07 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला क्षेत्र में पर्यावरण के मद्देनजर पालिथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिससे मेरा क्षेत्र में लगाई गई सभी चाय नाश्ते की दुकानों में मिट्टी के कुल्हड़ और कागज एवं पत्तियों से बने दोना और थाली का प्रयोग किया जा रहा है। इस संबंध में बुधवार को जानकारी माघ मेला प्रभारी श्रृषिराज ने दी।

उन्होंने बताया कि पतित पावनी मां गंगा एवं यमुना की जलधारा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए माघ मेला क्षेत्र में लगने वाली दुकानों और कल्पवासियों, एवं अन्य क्षेत्र संचालित करने वाली सभी संस्थाओं से अपील करते हुए निर्देश दिया गया है कि मेला क्षेत्र में प्लास्टिक से निर्मित कप, दोना एवं पत्तल, गिलास का प्रयोग करना पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है ‌। पर्यावरण के संरक्षण करने में सभी संतों का मिल रहा है सहयोग उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में आने वाले सभी पूज्य संतों, दुकानदारों एवं कल्पवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। मेला क्षेत्र में दुकान लगाने वाले सभी दुकानदार मिट्टी या कागज से तैयार कुल्हड़, दोना एवं पत्तल ( थाली) और गिलास का प्रयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रतिदिन के कूड़े को कूड़ेदान में रखते है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल