Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 07 जनवरी (हि.स.)।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एच.पी.सी.ए.) स्टेडियम धर्मशाला में बुधवार को थाईलैंड व हिमाचल की महिला टीम के बीच खेले गए टी 20 अभ्यास मैच में हिमाचल ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर थाइलैंड से हिसाब बराबर कर लिया है। बुधवार को खेले गए मैच में हिमाचल की महिला सीनियर टीम ने थाइलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। हिमाचल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाइलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 88 रनों पर ही सिमट गई। थाइलैंड की ओर से बल्लेबाज ननापत ने सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टीम की कप्तान नरूईमोल ने 20 व चानिदा ने भी 20 रनों की पारी खेली। इनके अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी में नहीं टिक पाया।
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने मात्र 16.4 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। हिमाचल की ओर से कप्तान सुषमा वर्मा ने सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अहाना ने 18 व सोनल ने टीम के लिए 17 रन जोड़े। थाइलैंड की ओर से गेंदबाज ओनिचा ने 2, जबकि चानिदा व सुलिपोरन ने क्रमश: 1-1 विकेट अपने नाम किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया