रांची में 16 से 18 जनवरी तक होगा तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव, पोस्टर का हुआ विमोचन
रांची, 07 जनवरी (हि.स.)। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन और मारवाड़ी सहायक समिति के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 18 जनवरी तक स्थानीय मारवाड़ी भवन परिसर में तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर रांची के
पोस्‍टर का विमोचन करते हुए अतिथ‍ि सहित अन्‍य लोगों की तस्‍वीर


रांची, 07 जनवरी (हि.स.)। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन और मारवाड़ी सहायक समिति के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 18 जनवरी तक स्थानीय मारवाड़ी भवन परिसर में तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर रांची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महोत्सव के पोस्टर का विमोचन नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने किया।

संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नई पीढ़ी को अपनी परंपरा, संस्कृति और मूल्यों से परिचित होने का अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजन समिति को इस पहल के लिए बधाई दी और महोत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

आयोजन समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि महोत्सव में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश शुल्क मात्र 50 रुपये रखा गया है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस सांस्कृतिक उत्सव में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की।

पवन शर्मा ने बताया कि मारवाड़ महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मारवाड़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा, लोककला, पारंपरिक वेशभूषा, खानपान और जीवनशैली को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाना है। महोत्सव के दौरान राजस्थानी लोकगीतों की प्रस्तुति, लोकनृत्य घूमर और कालबेलिया, मारवाड़ी फैशन शो, मेहंदी प्रतियोगिता, पगड़ी प्रतियोगिता सहित कई आकर्षक सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

आयोजकों ने विश्वास जताया कि यह महोत्सव रांचीवासियों के लिए एक यादगार सांस्कृतिक अनुभव साबित होगा।

कार्यक्रम में समिति के मंत्री विनोद जैन, मुख्य संयोजक अरुण भरतीया सहित समिति के कई अन्य पदाधिकारी और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।---------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar