Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 07 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय सरना समिति के तत्वावधान में आयोजित मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन बुधवार को खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
प्रतियाेगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए बेहतर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजक मंडली की सराहना की।
प्रतियोगिता में पहला मुकाबला अभिमन्यु मुंडा फुटबॉल क्लब और सतियारी टोली फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें अभिमन्यु मुंडा क्लब नामकुम ने जीत दर्ज की।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में निर्मल ब्रदर्स और राजा स्पोर्ट्स क्लब बरियातू के बीच संघर्षपूर्ण खेल हुआ, जिसमें निर्मल ब्रदर्स विजेता रही।
इसके बाद दोनों विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। शानदार खेल प्रदर्शन के बल पर निर्मल ब्रदर्स फुटबॉल क्लब ने प्रथम पुरस्कार जीतकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया
वहीं अभिमन्यु मुंडा फुटबॉल क्लब नामकुम को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 3 जनवरी को जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के फुटबॉल मैदान में किया गया था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा सहित पूरी टीम की सक्रिय भूमिका रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar