खादगडा बस स्टैंड में चालकों को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी
रांची, 07 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बुधवार को बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, कांटाटोली में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से
जागरूकता कार्यक्रम में जुटे अतिथ‍ियों सहित अन्‍य की तस्‍वीर


रांची, 07 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बुधवार को बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, कांटाटोली में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मौके पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से चिकित्सकीय दलों ने 325 चालकों की स्वास्थ्य जांच की जांच की गई। सड़क सुरक्षा विभाग, रांची और रिलेशंस संस्था के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने किया।

सड़क सुरक्षा माह के सातवें दिन आयोजित कार्यक्रम में झारखंड बस ऑनर्स एसोसिएशन और खाड़गडा बस ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और बस चालकों के साथ सड़क सुरक्षा पर बातचीत की गई।

काउंसलिंग सत्र के दौरान चालकों को यातायात नियमों का पालन, सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ट्रैफिक डीएसपी शिव कुमार, मोटर यान निरीक्षक विमल किशोर सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला रोड इंजीनियर एनालिस्ट गौरव कुमार सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar