Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 07 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ बुधवार को राजधानी रांची के धुर्वा स्थित मौसीबाडी से अपहृत दो मासूम बच्चों अंश और अंशिका के घर पहुंचे। उन्होंने पीडित परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान संजय सेठ ने रांची एसपी से फोन पर बात कर बच्चों को यथाशीघ्र ढूंढने का निर्देश दिया।
मंत्री ने शहर में लगे ट्रैफिक सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये कैमरे केवल चालान काटने के लिए सक्रिय रहते हैं, लेकिन अपराधियों को पकड़ने में मददगार साबित नहीं हो रहे हैं। इसलिए पुलिस सात दिन बीतने के बावजूद अबतक दोनों बच्चों को बरामद नहीं कर पाई है।
सेठ ने कहा कि रांची में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और शासन–प्रशासन का भय समाप्त होता दिख रहा है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि बढ़ते अपराध के पीछे नशा का कारोबार मुख्य कारण है, जिस पर कठोरता से अंकुश लगाना होगा। उन्होंने प्रशासन से अपहृत दोनों बच्चों को जल्द खोजकर माता-पिता को सुपुर्द करने की मांग की। मंत्री ने बच्चों के मां और पिता की भावनात्मक स्थिति को समझते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन इस गंभीर मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें।
उल्लेखनीय है कि 2 जनवरी को बाजार से अंश (5) और अंशिका (4) का अपहरण हुआ था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी रांची पुलिस को उनकी तलाश में सफलता नहीं मिल पाई है।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव सहित कई स्थानीय नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar