सरकारी भवन में स्थानांतरित करें किराए पर चल रहे 455 आंगनबाड़ी केंद्र : डीसी
रामगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले में समाज कल्याण विभाग का काम संतोषप्रद नहीं है। अभी भी 455 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जिनका संचालन किराए के मकान में हो रहा है। यह बातें डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि
बैठक में शामिल अधिकारी


रामगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले में समाज कल्याण विभाग का काम संतोषप्रद नहीं है। अभी भी 455 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जिनका संचालन किराए के मकान में हो रहा है। यह बातें डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि विभाग अपने कार्यों में तेजी लाएं और निजी भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को सरकारी भवन में संचालित करने की व्यवस्था करें। बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों को सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में को-लोकेट करने के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल 455 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं, जिनका संचालन वर्तमान में किराए के भवनों में किया जा रहा है। इन्हें सरकारी विद्यालयों में को लोकेट करने के तहत सर्वे किया गया है। इसके बाद 76 आंगनवाड़ी केंद्रों को सरकारी विद्यालयों में को-लोकेट किया जाना है। वर्तमान में 21 आंगनवाड़ी केद्रों को प्राथमिक सरकारी विद्यालयों में को-लोकेट किया गया है। डीसी ने पुनः 315 आंगनवाड़ी केंद्रों का संयुक्त सर्वे करने का निर्देश दिया गया।

ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस और सामुदायिक आधारित गतिविधि में संतोषजनक कार्य नहीं करने वाली सुपरवाइजर्स को कार्यों को गंभीरतापूर्वक लेने और गृह भ्रमण एवं वृद्धि निगरानी कार्यों की समीक्षा करने को कहा।

डीसी ने आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, विद्युत, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

वहीं मिशन वात्सल्य अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना, जे जे बोर्ड, बाल गृह, चाइल्ड हेल्पलाइन की भी समीक्षा की गई एवं योजनाओं के प्रभावी संचालन के लिए जरूरी निर्देश दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश